Chandauli News: लापरवाही बरतने पर सोशल ऑडिट टीम को कारण बताओ नोटिस जारी, मचा हड़कंप.
Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील।
चंदौली। जिला विकास अधिकारी डॉ. सपना अवस्थी ने शहाबगंज विकासखंड के अतायस्तगंज गांव में सोशल ऑडिट की खानापूर्ति किए जाने के मामले में ग्राम विकास अधिकारी सहित सोशल ऑडिट टीम को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के अंदर साक्ष्य प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। डीडीओ के इस कार्रवाई के बाद सोशल ऑडिट टीम में हड़कंप मचा हुआ है। बताते चलें कि शहाबगंज ब्लॉक के अतायस्तगंज, बरहुआ, बनरसिया, बनभीषमपुर ग्राम पंचायत में बीते 9 दिसंबर को सोशल ऑडिट होनी थी। ऑडिट के दौरान इन ग्राम सभाओं की खुली बैठक न करके टीम के सदस्य कुछ लोगों को बुलाकर सोशल ऑडिट की औपचारिकता पूरी कर दी।
इतना ही नहीं, बनरसिया तथा वनभीषमपुर गांव में पंचायत भवन के ताले तक नहीं खुले और सोशल ऑडिट पूरी कर ली गई। जिसकी खबर मीडिया में प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लिया, और जिला विकास अधिकारी डॉ. सपना अवस्थी ने ग्राम पंचायत अधिकारी सहित सोशल ऑडिट टीम को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के अंदर साक्ष्य सहित आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। जिसकी प्रतिलिपि उत्तर प्रदेश के सोशल ऑडिट निदेशक, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी तथा खंड विकास अधिकारी को प्रेषित की गई है।