Chandauli News: अवैध खनन में लिप्त जेसीबी और तीन ट्रैक्टर को पुलिस ने पकड़ा.
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के लक्ष्मनगढ़ सिंगहा चहनियाँ में चल रहे अवैध खनन की सूचना पर बलुआ पुलिस ने एक जेसीबी और तीन ट्रैक्टर पकड़कर थाने ले आई। बलुआ पुलिस द्वारा खनन अधिकारी को सूचना देने के बाद जांच चल रही है। इन दिनों जगह-जगह अवैध खनन की खबरें लगातार आ रही हैं। जिस पर समय-समय पर पुलिस प्रशासन का चाबुक भी चल रहा है। किंतु खनन विभाग की अनदेखी और उदासीनता से खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं और आए दिन खनन की खबरें आ रही हैं।
शनिवार को लक्ष्मनगढ़ सिंगहा में अवैध खनन की सूचना पर एक्टिव हुई बलुआ पुलिस ने अवैध खनन कार्य में लिप्त एक जेसीबी और तीन ट्रैक्टर पकड़कर थाने लाई। जहाँ उक्त जेसीबी और ट्रैक्टर को छुड़ाने के लिए दबाव और जुगाड़ बैठाना शुरू कर दिया। इस संदर्भ में बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा का कहना है कि खनन अधिकारी गुलशन द्वारा सूचना पर पकड़ा गया है। इसकी जांच खनन अधिकारी कर रहे हैं। जो भी आख्या दिया जाएगा, उसके तहत कार्रवाई की जाएगी।