Chandauli News: दिल्ली हादसे के बाद रेलवे अलर्ट, डीडीयू जंक्शन की बढ़ाई गई सुरक्षा, आरपीएफ की स्पेशल ब्लैक कमांडो फोर्स तैनात.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के बाद डीडीयू रेलवे स्टेशन की सुरक्षा के लिए आरपीएफ की ब्लैक कमांडो की अतिरिक्त ड्यूटी लगाई जाएगी। मंगलवार की शाम चक्रधरपुर से एक प्लाटून आरपीएफ की स्पेशल फोर्स पहुंच गई जिसमें 85 जवान हैं। ब्लैक कमांडो टीम स्टेशन के विभिन्न हिस्सों में आरपीएफ के साथ ड्यूटी करेगी। स्पेशल फोर्स की तैनाती दस दिनों के लिए की गई है।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी की रात हुए हादसे में कई यात्रियों की मौत की घटना के बाद रेलवे प्रशासन लगातार सक्रियता बरत रहा है। वर्तमान में पीडीडीयू रेलवे स्टेशन पर रोजाना एक से डेढ़ लाख की भीड़ जुट रही है। यात्रियों की भीड़ को संभालने के लिए आरपीएफ, जीआरपी के साथ ही कोतवाली पुलिस, होमगार्ड, पीएसी लगाई गई है। यही नहीं, आरपीएफ के हाजीपुर जोन से निरीक्षक और एसआई को स्टेशन पर तैनात किया गया है।

बावजूद इसके कई बार भीड़ बेकाबू होने लग रही है। इसको देखते हुए डीडीयू रेल डिवीजन के आरपीएफ कमांडेंट जेतिन बी राज ने रेलवे बोर्ड को पत्र भेजकर तत्काल और फोर्स की मांग की थी। इस पर रेलवे बोर्ड के निर्देश पर आरपीएफ के डीजी ने इसे त्वरित संज्ञान लिया। दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल में तैनात आरपीएसएफ की कोरस बटालियन को डीडीयू स्टेशन के लिए रवाना किया गया।

बुधवार से कोरस बटालियन डीडीयू जंक्शन की सुरक्षा के लिए उनकी ड्यूटी लगाई जाएगी। इस संबंध में आरपीएफ कमांडेंट जेतिन बी राज ने बताया कि स्टेशन पर एक बटालियन ब्लैक कमांडो कोरस के पहुंचने से स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण में आसानी होगी। यह टीम दस दिनों तक स्टेशन पर तैनात रहेगी।