Chandauli News: अवैध रूप से संचालित श्री मेघा बाबा हॉस्पिटल सील, कुछ दिनों पूर्व लापरवाही के कारण अस्पताल में हुई थी प्रसूता की मौत.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। जिलाधिकारी के सख्त निर्देश के बाद एक बार फिर अवैध रूप से संचालित हो रहे हॉस्पिटलों पर छापेमारी की गई। इसी कड़ी में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी नियामताबाद डॉ. रविकांत सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को बबुरी थाना क्षेत्र के पांडेपुर स्थित श्री मेघा बाबा हॉस्पिटल में छापेमारी की गई।

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो जाने से ग्रामीणों ने अस्पताल संचालक पर गंभीर आरोप लगाया था। महिला के पिता ने चिकित्सक पर आरोप लगाया था कि दर्द का इंजेक्शन देकर उसे गंभीर हालत में छोड़ दिया गया था। बार-बार कहने पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई, जिससे उसकी मौत हो गई थी।

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. रविकांत सिंह ने बताया कि जांच के दौरान कोई चिकित्सक नहीं मिला। सिर्फ एक स्टाफ के सहारे अस्पताल चल रहा था। मामले को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल को सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आगे भी अवैध रूप से संचालित अस्पतालों पर कार्रवाई जारी रहेगी। इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ डॉक्टर सीपी सिंह, डॉक्टर महिमा नाथ सम्मिलित रहे।