Chandauli Video: महाकुंभ के श्रद्धालुओं कि भीड़ का लाभ उठाते हुए फर्जी नंबर प्लेट लगाकर एम्बुलेंस से शराब तस्करी का खुलासा.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। महाकुंभ में सड़क मार्ग आवागमन कर रहे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के अवसर का लाभ उठाते हुए शराब तस्कर बिहार के लिए शराब तस्करी का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। पुलिस ने शराब तस्करी के मामले का खुलासा किया है, जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर एक एंबुलेंस को पकड़ा है, जिसमें तहखाना बनाकर शराब छुपा कर हरियाणा से बिहार के लिए शराब तस्करी हो रही थी। वो भी यूपी बिहार और हरियाणा की फर्जी नंबर प्लेट लगाकर. इस मामले में पुलिस टीम ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है और एंबुलेंस से सैकड़ों लीटर विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब बरामद की है। पुलिस की मानें तो बरामद की गई शराब की कीमत लगभग तीन लाख रुपये है।

दरअसल, पुलिस टीम को सूचना मिली कि नेशनल हाईवे 19 के जरिए हरियाणा से एंबुलेंस में छुपा कर बिहार शराब तस्करी की जा रही है। सूचना पर स्वाट सर्विलांस और सदर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने पुलिस लाइन चंदौली के सामने नेशनल हाईवे 19 पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान फोर्स कंपनी की एक एंबुलेंस वाराणसी से बिहार की तरफ जाती दिखाई दी जिसे रोक कर पहले चेक किया गया तो उसमें शराब की बोतल भी बराबर नहीं थी, लेकिन सूचना पक्की थी,

इसलिए एंबुलेंस की जब जनता से जांच की गई तो यह बात सामने आई कि एंबुलेंस के पिछले हिस्से में फर्श के नीचे एक तहखाना बनाया गया था, जिसके अंदर विभिन्न ब्रांड की 57 पेटी में 512 लीटर विदेशी शराब छुपा कर रखी गई थी। वहीं, एंबुलेंस की तलाशी के दौरान तीन राज्यों के फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद हुए। पुलिस ने शराब को कब्जे में ले लिया। वहीं, एंबुलेंस पर सवार एक तस्कर को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया और एंबुलेंस को थाने ले आई।

मामले का खुलासा करते हुए सीओ सदर राजेश राय ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम कुणाल कुमार निवासी बस्ती रोड कटरा मालदा रोड मनेर पटना बिहार बताया। आरोपी ने बताया कि वह शराब लेकर हरियाणा से नेशनल हाईवे 19 के जरिए पटना जा रहा था। गाड़ी में उसने विभिन्न राज्यों के फर्जी नंबर प्लेट भी रखे थे.

ताकि जिस राज्य में गाड़ी जाती, वहां का नंबर प्लेट लगाकर आराम से निकल जाता। एंबुलेंस से 512 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया है। एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ी गई शराब की अनुमानित मार्केट में कीमत तीन लाख रुपये है।