Chandauli News: एक बार फिर ग्राहक सेवा केंद्र संचालक बना बदमाशों का शिकार, आंखों में स्प्रे मारकर रुपये से भरा बैग लूटकर भागे बदमाश.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के मजीदहां से सोमवार की शाम को डयौढा से बल्लीपुर के बीच में ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक जिबोध प्रजापति उर्फ प्रमोद से बदमाशों ने 50 हजार रुपये लूट लिए। वह मजीदहां से जन सेवा केंद्र बंद करके अपने घर डयौढा जा रहे थे। घटना की जानकारी पुलिस को होने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। पुलिस जगह-जगह सीसी फुटेज खंगालने में लगी रही।

जानकारी के अनुसार डेवड़ा निवासी जिबोध प्रजापति उर्फ प्रमोद अपने मजीदहां स्थित यूबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र से सोमवार की शाम को साइकिल से अपने घर जा रहे थे कि रास्ते में बल्लीपुर से डेवड़ा के बीच आरो प्लांट के पास पहले से अपाचे बाइक पर सवार दो लोग घात लगाकर खड़े थे।

बाइक सवार बदमाशों ने केमिकल युक्त स्प्रे से बैंक मित्र की आंखों पर मार दिया, जिससे प्रमोद को कुछ सामने दिखाई नहीं दिया। इस दौरान उनके पास बैग में रखे सारा रुपया और एटीएम मशीन, फिंगर मशीन व एक मोबाइल, जिससे बैंक का काम करते थे, बदमाश लेकर भाग गए। घटना के बाद प्रमोद ने 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को सूचना दी। मौके पर बलुआ पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई।

इस संबंध में सीओ सकलडीहा रघुराज ने बताया कि सोमवार की शाम 6:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि मजीदहां गांव और देवड़ा गांव के बीच में बैंक मित्र प्रमोद प्रजापति से दो बदमाशों द्वारा ₹50 हजार से भरा बैग लूट लिया गया है। मामले में पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। घटना स्थल और आसपास की दुकानों से सीसी फुटेज से जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा होगा।