Sonbhadra News: संदिग्ध परिस्थिति में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों में मचा कोहराम.

Story By: चंदन कुमार, जुगैल।
सोनभद्र।
जुगैल थाना क्षेत्र के मदाइन गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में फांसी के फंदे में झूलकर आत्महत्या करने की घटना सामने आई है। महिला का फांसी के फंदे पर झूलता देख परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में महिला को फांसी के फंदे से उतार कर परिजनों द्वारा निजी साधन से सीएचसी चोपन ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने महिला को देखते ही मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद महिला की डेड बॉडी को परिजन अपने साथ घर ले कर चले गए।

हालांकि मौत की सूचना पर मृतिका के घर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही अस्पताल में मौजूद डॉ फैज़ ने बताया कुछ लोगों के द्वारा इलाज़ के लिए एक महिला को लाया गया था। मदाइन निवासी रंजना पाण्डेय (27) पत्नी दिनेश पाण्डेय नामक महिला जब अस्पताल आई तो मृत अवस्था में थी। देखने से ऐसा प्रतीत हुआ की उसने फांसी लगाई हो बाकी मौत की वास्तविक कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट में निकल कर सामने आएगा।