Sonbhadra News: रामनवमी को लेकर रामचरितमानस हिंदू धर्म जनती सेवा समिति ने की बैठक, राम भक्तों की टीम बनाकर बांटी गईं जिम्मेदारियां.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
चोपन नगर में आगामी रामनवमी को लेकर रामचरितमानस हिंदू धर्म जनती सेवा समिति की एक बैठक आयोजित हुई। शीतला मंदिर बैरियर पर हुई बैठक में रामनवमी के अवसर पर इस वर्ष भी भगवान श्री राम की भव्य झांकी और विशाल शोभा यात्रा निकालने को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस वर्ष भी आगामी छह अप्रैल को चोपन नगर में रामनवमी शोभा यात्रा भव्य एवं विशाल हो इसको लेकर रामचरितमानस हिंदू धर्म जनती सेवा समिति के अध्यक्ष जीतेन्द्र जायसवाल और राम भक्तों ने बैठक में भाग लिया। इस वर्ष रामनवमी के अवसर पर ऐतिहासिक शोभायात्रा होगी। शोभायात्रा में प्रत्येक मोहल्ले प्रत्येक वार्ड समाज के प्रत्येक वर्ग रामभक्त अपनी सहभागिता निभाए। इसको लेकर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने राम भक्तों की एक टीम बनाई। जिसमें महामंत्री राहुल चौरसिया, उपाध्यक्ष श्याम नारायण दुबे, अजय सिंह, राजेश सिंह, अनिल जायसवाल, मंत्री राहुल ठाकुर, अनिकेत रावत, अनूप कुमार, सोनू मोदनवाल, मीडिया प्रभारी अनुज जायसवाल व कामेश्वर विश्वकर्मा, कार्यक्रम संयोजक संतोष मोदनवाल, संतोष कुमार, अरविंद श्रीवास्तव, मनोज, संजय चौरसिया, विकास, अनिल शर्मा और समस्त राम भक्त द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गठन किया गया। गठन के बाद निर्णय लिया गया की इस वर्ष भी रामनवमी के अवसर पर एक विशाल शोभा यात्रा के साथ कई प्रकार की झांकियां भी रहेगी। जो इस शोभा यात्रा के सुंदरता एवं भव्यता को दर्शाएंगी। निकलने वाली शोभा यात्रा जिले में आकर्षण का केंद्र होगा। प्रभु श्री राम की रथ एवं महादेव सह परिवार और भी अनेक प्रकार के झांकियां शोभा यात्रा में सम्मिलित रहेंगी। बैठक में रामचरितमानस हिंदू धर्म जनती सेवा समिति के पदाधिकारी ने कहा कि सभी जिम्मेदार रामनवमी के भव्य शोभा यात्रा की तैयारी को लेकर अभी से जुट जाएं।