उत्तर प्रदेशक्राइमजिलेपूर्वांचल न्यूज़प्रशासनिकराज्यसोनभद्र

Sonbhadra News: बाजार जा रहे बुजुर्ग की सड़क पर गिरकर संदिग्ध मौत, इलाके में सनसनी।

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।

सोनभद्र।

रामगढ़ बाजार में गुरुवार की दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक बुजुर्ग चलते-चलते अचानक जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना पन्नूगंज थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान माँची थाना क्षेत्र के सथारी गांव निवासी बुजुर्ग के रूप में हुई है, जो घरेलू सामान खरीदने के लिए रामगढ़ बाजार आया था। चश्मदीदों के मुताबिक, वह एक पिकअप वाहन से उतरकर सिर पर गठरी रखे बाजार की ओर बढ़ रहा था, तभी अचानक चक्कर खाकर सड़क पर गिर पड़ा। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग उसे बचाने की कोशिश में जुटे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पन्नूगंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारों का कहना है कि इलाके में पड़ रही झुलसा देने वाली गर्मी और तेज लू की चपेट में आकर वृद्ध की जान गई है। इस दर्दनाक हादसे के बाद बाजार में सनसनी फैल गई और लोगों में गर्मी को लेकर दहशत का माहौल बन गया है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि तेज धूप में बेवजह बाहर निकलने से बचें और लू से बचाव के उपाय अपनाएं। लेकिन सवाल ये उठता है, क्या हीटवेव से निपटने के लिए हमारे पास पुख्ता इंतज़ाम हैं?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!