Chandauli Video: युवक का सिर मुंडाकर, मुंह पर कालिख पोतकर, जूते की माला पहनाकर दी गयी सजा, वीडियो हो गया वायरल.

Story By: फरीद अहमद, धीना।
चंदौली। सोशल मीडिया में एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक का बाल मुंडाकर, चेहरे पर कालिख पोतकर, जूते की माला पहनाकर, उसका हाथ बांधकर पिटाई करते हुए और गाली गलौज करते हुए गांव में घुमाया जा रहा है। लोग ये नजारा देख हंस रहे हैं।
वीडियो का संज्ञान लेते हुए जब पुलिस ने इस मामले की जांच की तो जानकारी हुई कि ये वीडियो जिले के धीना थाना क्षेत्र का है और एक माह पुराना है। जो अब सोशल मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है।

जानकारी के अनुसार धीना थाना क्षेत्र के एक गांव में एक माह पूर्व एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक पर नाबालिग मंदबुद्धि लड़की से दुष्कर्म करने का आरोप लगाकर पुलिस से शिकायत की। हालांकि पुलिस के अनुसार बाद में दोनों पक्षों ने सुलह कर लिया।

वहीं मामले में लड़की पक्ष के लोगों में आक्रोश बढ़ गया और आरोपी युवक को पकड़कर उसके अपने मन के हिसाब से सजा दे डाला। युवक को पकड़कर उसकी पिटाई की गई।

फिर युवक का बाल मुंडवाया गया, आरोपी युवक के चेहरे पर कालिख पोती गई और जूते की माला पहनाई गई। जब इतने से भी लोगों का मन नहीं भरा तो युवक को हाथ पीछे बांधकर गाली गलौज करते हुए पूरे गांव में घुमाया गया।

वही वीडियो वायरल होने पर प्रभारी सीओ सकलडीहा राजेश कुमार राय ने बताया कि वीडियो एक माह पुराना है। धीना थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी। जांच में बात सामने आई कि दोनों पक्षों में पुरानी आपसी रंजिश थी। जांच में ये बात भी सामने आई कि गलत आरोप लगाकर एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के खिलाफ शिकायत की गई थी। दोनों पक्षों ने सुलह समझौता कर लिया था। वायरल वीडियो के संबंध में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।