उत्तर प्रदेशक्राइमचंदौलीजिलेजौनपुरपूर्वांचल न्यूज़वाराणसी

Chandauli Video: पुलिस कस्टडी से दिनदहाड़े हुई गोवंश से भरी पिकअप वाहन के लूट का खुलासा, आधा दर्जन अंतर्जनपदीय गोवंश तस्कर गिरफ्तार.

Story By: संतोष, ब्यूरो हेड, पूर्वांचल भास्कर।

चंदौली। बदमाशों द्वारा पुलिस कस्टडी से गोवंश से भरी पिकअप वाहन के लूट का पुलिस ने कर दिया खुलासा है। पुलिस की संयुक्त टीम ने अंतर्जनपदीय गोवंश तस्कर गैंग के आधा दर्जन गोवंश तस्करो को गिरफ्तार कर लूट के समय इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो, स्विफ्ट डिजायर कार और लूटी गई पिकअप वाहन बरामद किया है। पकड़े गए सभी बदमाश वाराणसी जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के निवासी है। एसपी ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 20 हजार रूपये का पुरस्कार दिया है।

दरअसल 14 अगस्त को बलुआ पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो पिकअप वाहन से नौ गोवंश बरामद किया था। साथ ही दो अभियुक्त अखिलेश यादव निवासी चिटको थाना चंदवक जनपद जौनपुर और दिवाकर कनौजियानिवासी थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी को बलुआ थाना क्षेत्र के टेढ़ी पुलिया ग्राम सराय से गिरफ्तार किया था । इस बीच पकड़े गए वाहन से गोवंश को लाद कर पपौरा स्थित गौ आश्रय स्थल भेजा जा रहा था। इस पिकअप वाहन में पीआरडी जवान प्यारेलाल बैठा था ।

जैसे ही गोवंश से भरी पिकअप वाहन बलुआ थाना क्षेत्र के मथेला गांव के पास पहुंची । इस दौरान वहां पर 9 से 10 की संख्या में बदमाश स्कॉर्पियो और दो पहिया वाहन से पहुंचे और पीआरडी जवान को मारपीट कर घायल कर दिया और पिकअप पर लदे गोवंस सहित पिकअप को लेकर फरार हो गए । घटना की जानकारी होते पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया । चुकी पुलिस कस्टडी से वाहन लूटी गई थी। यह अपने आप में चंदौली पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित हो गई थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने अपर पुलिस शिक्षक अधीक्षक विनय कुमार सिंह और सकलडीहा सीओ रघुराज के नेतृत्व में स्वाट टीम सर्विलन्स टीम और बलुआ पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर मामले में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आदेश जारी किये थे। जिसको देखते हुए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रहे थी ।

इस दौरान रविवार की अल सुबह मुखबिर की सूचना पर बलुआ थाना क्षेत्र के बलुआ तिराहा ग्राम सराय से अभियुक्त अजीत कुमार ग्राम अमौली, अभिषेक यादव उर्फ गोलू ग्राम पिछवारी, हर्ष यादव उर्फ गोलू निवासी जाल्हूपुर, शिवकुमार गुप्ता कमौली, कवि शंकर उर्फ बाबू निवासी शंकरपुर, विशाल उर्फ पुत्र दिनेश यादव निवासी शंकरपुर सभी निवासी थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी को लूटी गई पिकअप वाहन UP65 PT 3472 घटना में शामिल एक स्विफ्ट डिजायर UP65 EN 2526 और स्कॉर्पियो वाहन संख्या UP65 EE 8555 के साथ गिरफ्तार कर लिया । साथ ही पकड़े गए व्यक्तियों के पास से 6 एंड्राइड मोबाइल फोन एक कीपैड मोबाइल फोन, दो एसबीआई एटीएम कार्ड और एक ग्रीन कार्ड बरामद हुआ है।

पुलिस लाइन में मामले का खुलासा करते हुए एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि पकड़े गए आधा दर्जन अभियुक्तों के निशान देही पर फरार अभियुक्तों की जानकारी सामने आई है। जिसमें राम जगी यादव उर्फ जग्गू निवासी थाना चौबेपुर, आयुष यादव उर्फ रवि यादव ग्राम लखराव थाना चौबेपुर दोनों जनपद वाराणसी और अनिल यादव निवासी ग्राम ताराजीवनपुर थाना अलीनगर जनपद चंदौली व अन्य का भी नाम प्रकाश में आया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वांछित अभियुक्त और अज्ञात आरोपियो की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी । खुलासा करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ने ₹20 हजार का नगद पुरस्कार देने घोषणा की है । साथ ही पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे बताया कि पिकअप लूट की घटना में जांच की जा रही । अगर किसी की लापरवाही सामने आएगी तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!