Sonbhadra News : सिस्टम खराब होने से उप डाकघर बना शो पीस, ग्राहक लगा रहें चक्कर.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
रॉबर्ट्सगंज नगर के रेलवे क्रासिंग के पास का उप डाकघर पिछले छ: महीने से महज शो पीस बन हुआ है। खाताधारक राम जी एवं विशाल कुमार ने बताया की सर्वर काम नहीं करने से मुख्य शाखा जाना पड़ता है। और यदि किसी कारणवश वहा काम नहीं होता तो पूरा दिन खराब होता है। डाक संबंधित या रूपये जमा करना हो, पास मे डाकघर होने से काफ़ी शहूलियत थी। लेकिन ज़ब से सिस्टम खराब हुआ है काफ़ी परेशानी हो रही है।

जमाकर्ता ओम प्रकाश ने कहा हर छोटे-छोटे काम के लिए मुख्य डाकघर जाना पड़ता है और वहा भीड़ होने पर कभी कभी काम नहीं होता तो वापस लौटना पड़ता है। इस बारे मे यहां के उप डाकपाल शिवकुमार से बात की गईं तो उन्होंने बताया कि सिस्टम का राऊटर पिछले छ: महीने से ख़राब है जिसके वजह से सर्वर काम नहीं कर रहा है। इसको लेकर अपने उच्चाधिकारियों से कई बार पत्राचार भी किया गया है।

उन्होंने बताया कि जो भी मैनुअल काम होते है उन्हें किया जा रहा है। बाकी कामों को वे दूसरी शाखाओं पर ले जाकर कर रहें है। इस समस्या को लेकर ज़ब मंडल कार्यालय मिर्जापुर मे उच्चाधिकारी से फोन पर बात की गई तो बताया गया की समस्या की जानकारी है और इसके निवारण के लिए कार्यवाही की जा रही है। वही इसके लिए शिकायतकर्ताओं ने जिलाधिकारी से हस्तक्षेप करते हुए इस समस्या को हल कराने की मांग की है।