Chandauli News: एसडीएम नौगढ़ के प्रयास से टापू पर फंसे 12 लोगो को किया गया रेस्क्यू, कंपोजिट विद्यालय में रखे गए बाढ़ प्रभावित लोग.
Story By: धर्मेंद्र जायसवाल, ब्यूरो चंदौली।
चंदौली। नौगढ़ तहसील क्षेत्र में रविवार से हो रही तेज मूसलाधार बारिश के बाद कर्मनाशा नदी में बाढ़ आ गया। नदी के किनारे स्थित नया घाट बस्ती में कर्मनाशा का पानी आ ने के बाद बनवासियों ने मंगलवार को नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दुर्गा मंदिर टीन सेड में आकर शरण लिए।
मामले की जानकारी होते ही एसडीएम नौगढ़ के निर्देश पर नौगढ़ तहसीलदार सतीश कुमार ने प्रभावित इलाके के सभी लोगों को कंपोजिट विद्यालय नौगढ़ में शिफ्ट कराया। मंगलवार की शाम चकिया विधायक कैलाश खरवार मौके पर भी पहुंच गए और भोजन का वितरण कराया था।
वही कौवा घाट पुल के पश्चिम तरफ टापू पर बसे हुए दो परिवार के 12 लोग फंस गए। जिन्हें एसडीएम और सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा बचाव टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्टीमर द्वारा सभी परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला और कंपोजिट विद्यालय में शिफ्ट कराया।
बुधवार को नौगढ़ तहसील प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार प्रभुनाथ यादव, कानूनगो बीर बहादुर, लेखपाल संजय पासवान, विपिन कुमार सहयोगियों के साथ पहुंचे और लंच पैकेट का वितरण किया। लोगो को आश्वस्त किया गया कि बाढ़ का पानी उतरने तक आप लोगो को किसी भी प्रकार की आसुविधा नहीं होगी। सभी लोगों को जरूरत के हिसाब से भोजन दिया जाएगा। पानी का जलस्तर कम होते ही आप लोग फिर से अपने स्थान पर चले जाएंगे।