Chandauli News: बैंक का लाखों बकाया जमा नहीं करने पर तीन बकायेदारों की जमीन कुर्क, बकाया जमा नहीं करने पर होगी जमीन की नीलामी.
Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा।
चंदौली। सकलडीहा उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा के निर्देश पर विभिन्न कर के बकायेदारों से वसूली को लेकर सकलडीहा तहसील प्रशासन सख्त है। सोमवार को बैंक के तीन बकायेदारों की जमीन को उत्तर प्रदेश सरकार के नाम से कुर्क कर लिया गया है। तहसील प्रशासन ने चेताया कि 21 दिनों के अंदर बकाया जमा नहीं करने पर कुर्क की गई जमीन को निलाम कर दिया जाएगा। वसूली अभियान को लेकर बकायेदारों में खलबली मची हुई है। जानकारी के अनुसार सकलडीहा विकास खंड के धनउर गांव निवासी चंद्रभान विश्वकर्मा पर बैंक देय का 6 लाख 67 हजार 96 और उसी गांव के बेचू यादव पर 3 लाख 10 हजार 866 और शिवपुर गांव निवासी अनिल राय पर 3 लाख 30 हजार बकाया है। जिस पर तहसील प्रशासन ने बकायेदारों को नोटिस जारी किया। लेकिन इन लोगों की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया। जिस पर वारंट जारी हुआ तो बकायेदार फरार हो गए। इस पर तहसीलदार सकलडीहा अजीत कुमार सिंह और संग्रह अमीन विजय शंकर प्रसाद की रिपोर्ट पर एसडीएम अनुपम मिश्रा ने इनकी विभिन्न हिस्सेदारी की जमीन को सोमवार को कुर्क कर दिया। एसडीएम ने बताया कि 21 दिनों के अंदर बकाया न जमा करने पर कुर्क जमीन को नीलाम कर दिया जाएगा। आगे भी कुर्की और नीलामी की कार्रवाई जारी रहेगी।