Chandauli News: सनसनीखेज मामला आया सामने, पत्नी के मायके जाने के गम में पति ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के बजरडीहा गांव निवासी एक युवक ने पत्नी से जुदाई के गम में विषाक्त पदार्थ खा लिया। परिजनों ने युवक को नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार बरडीहा गांव निवासी 25 वर्षीय लव कुश चेरो की शादी दो वर्ष पूर्व सोनभद्र जिले के बैजनाथे में हुई थी। बुधवार को मायके के लोग पत्नी चुनमुन का विदाई कराने के लिए आए। जिसके लिए पति लव कुश तैयार नहीं था। लेकिन उसकी पत्नी को मायके वाले विदाई करा कर ले गए। पत्नी की विदाई को लेकर पति लव कुश गम में डूब गया और बुधवार की रात उसने जहरीला पदार्थ खा लिया।

नाना घर में मौजूद थे उसके कमरे में गए तो देखा कि मुंह से झाग निकल रहा है। नाना ने जब हिलाया डुलाया तो वह कुछ नहीं बोला। उन्होंने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और लव कुश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सक ने निरिक्षण के बाद लव कुश को मृत घोषित कर दिया।