Chandauli News: रेलवे यार्ड में झाड़ियों में तार के सहारे लटकी मिली युवक की सड़ी-गली लाश, घटना से हड़कंप.
Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। डीडीयू नगर रेलवे यार्ड में डाउन लाइन के पुराना माल गोदाम तालाब के पास झाड़ियों में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। लाश कई दिन पुरानी लग रही है। युवक की हत्या कर शव तालाब के पास झाड़ियों में फेंके जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।
जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह कुछ लोग मालगोदाम तालाब की तरफ गए। वहां झाड़ियों में एक व्यक्ति की लाश पड़ी दिखाई दी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस नाव पर सवार होकर तालाब पारकर झाड़ियों तक पहुंची। युवक की लाश तार के सहारे लटकी हुई थी। काफी मशक्कत के बाद शव को झाड़ियों से निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान झारखंड के हजारीबाग निवासी रामप्रसाद भूनिया पुत्र लेसारी (42 वर्ष) के रूप में हुई। लोगों की मानें तो युवक की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंक दिया गया।
जिस जगह पर लाश मिली, वह एरिया आरपीएफ के कब्जे में आता है। वहां आरपीएफ जवानों का हमेशा आना-जाना रहता है। ऐसी जगह पर हत्या कर शव फेंके जाने की घटना से रेलवे सुरक्षाबलों की चुस्ती पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस संबंध में अलीनगर थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया कि शव कई दिन पुराना है और शव से दुर्गंध आ रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।