Chandauli News: जीआरपी आरपीएफ ने डीडीयू जक्शन पर बिहार के आठ तस्करों से बरामद की डेढ़ लाख कीमत की अंग्रेजी शराब.
Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। जीआरपी, आरपीएफ व सीआईबी की संयुक्त टीम ने डीडीयू रेलवे स्टेशन से चेकिंग के दौरान अलग-अलग समय पर 1.30 लाख रुपये मूल्य की शराब बरामद की है। इसके साथ ही आठ शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। सभी तस्कर बिहार के विभिन्न जिलों के बताए गए हैं।
बुधवार को आरपीएफ, जीआरपी और सीआईबी की संयुक्त टीम अपराधियों की धरपकड़ के लिए डीडीयू जंक्शन पर अभियान चला रही थी। इसी बीच प्लेटफार्म संख्या एक और दो पर युवकों की टोली दिखाई दी। उनके पास के बैग की तलाशी लेने पर उसमें अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पकड़े गए सातों युवकों ने अपना नाम क्रमश: शब्बीर अंसारी निवासी दल्लू चक खगौल, शाहिल कुमार निवासी यादव चक थाना परसा पटना, कंचन कुमार निवासी ग्राम डीहरा थाना चंडी, नालंदा, सूरज कुमार निवासी मीठापुर पटना, आदित्य राज निवासी मकदुमपुर, इस्लामपुर, नालंदा, दीपक कुमार निवासी मीठापुर, पटना, परवीन कुमार निवासी ग्राम फजीलापुर टोला खरजम्मा, इस्लामपुर, नालंदा बिहार बताया।
जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि बरामद अंग्रेजी शराब की कीमत 1.30 लाख रुपये है। इसके पहले मंगलवार को संयुक्त टीम ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक और दो के हावड़ा छोड़ पर एक व्यक्ति को 48 शीशी देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। जीआरपी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बबलू पांडेय निवासी दौलतपुर थाना भगवानगंज जिला पटना बिहार का चालान किया गया है। बरामद शराब की कीमत 5280 रुपये है।