Chandauli News: डीएम एसपी ने मतगणना स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा, दिए सख्त निर्देश.
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान के बाद शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतगणना की तैयारियों के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्घे ने पॉलिटेक्निक कॉलेज चंदौली स्थित मतगणना स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।
इस दौरान मतगणना स्थल पर ड्यूटी में लगे कार्मिकों को निर्देशित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतगणना परिसर में सिर्फ ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारी, उम्मीदवारों तथा उनके द्वारा नामित एजेंट ही रहेंगे। एक भी अनधिकृत व्यक्ति परिसर में घुसने न पाए।
अगर ऐसा करता हुआ कोई पाया जाए तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। मतगणना परिसर में किसी भी उम्मीदवार या नामित एजेंट के द्वारा खाने या पीने का सामान साथ लेकर जाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। 19 दिसंबर 2024 को सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतगणना हेतु कुल 24 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है।
जिसमें 6 टेबलों पर तीन चक्र में मतगणना की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मतगणना स्थल के अंदर और पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की भी व्यवस्था की गई है। निरीक्षण के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर विराग पाण्डेय सहित अन्य संबंधित अधिकारी शामिल रहे।
17 दिसम्बर को कड़ी सुरक्षा के बीच सैयदराजा नगर में बनाये गए पांच मतदान केन्द्रों के 18 बूथों पर मतदान सम्पन्न हुआ था। 55 प्रतिशत मतदाताओं ने आठ उम्मीदवारों के भविष्य का निर्णय रूपी मतपेटी में डाला था।