उत्तर प्रदेशक्राइमपूर्वांचल न्यूज़सोनभद्र
Sonbhadra News: धूं धूं कर जलता रहा हाइवा का केबिन, चालक और हेल्पर ने कूद कर बचाई जान.
Story By: उमेश कुमार सिंह, बीजपुर।
सोनभद्र।
बीजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नकटू पेट्रोल पंप के सामने खड़ी एक हाइवा की केबिन में बुधवार की सुबह अबूझ हालत में आग लग गयी। आग की लपटें देख मौके से चालक और खलासी भाग खड़े हुए। थोड़ी देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और मौके पर आसपास के लोगों की भाड़ी भीड़ इकट्ठा हो गयी। कुछ लोग आग बुझाने में लग गए तो वही एनटीपीसी रिहंद फायर सर्विस को फोन कर घटना की सूचना दी।
मौके पर पहुंच फायर वाहन से सीआईएसएफ जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आने से हाइवा का केबिन सहित पार्ट्स और अन्य कीमती सामान जल कर खाक हो गया।आग किस कारण से लगी इसकी जानकारी नहीं हो सकी।