उत्तर प्रदेशक्राइमचंदौलीजिलेपूर्वांचल न्यूज़राज्य
Chandauli News: दस हजार इनामी गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार.
Story By: संदीप कुमार, डीडीयू नगर।
चंदौली। एसपी के आदेश पर रविवार को वांछित वारंटियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अलीनगर पुलिस ने 10 हजार के इनामी बदमाश को उसके घर से रविवार की सुबह गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना अलीनगर पर गैंगस्टर एक्ट में दर्ज मुकदमा से संबंधित गिरोह के वांछित सक्रिय सदस्य 10 हजार के इनामी अभियुक्त साहब कुमार पुत्र स्व रामजी निवासी ग्राम बिसौरी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हे ने पूर्व में 10 हजार रुपये के नगद पुरस्कार की घोषणा की थी। आरोपी पर कोतवाली मुग़लसराय, सकलडीहा और अलीनगर में गंभीर आपराधिक मुकदमों सहित गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज है।