Chandauli News: बिहार से बाइक चोरी कर यूपी में लाकर बेचने वाले गिरोह का दो सदस्य गिरफ्तार, दो बाइक बरामद.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर दो बाइक चोरों को सुभाषनगर गुरुद्वारा के पीछे से गिरफ्तार किया। जिनके पास से चोरी की दो बाइक बरामद की गई। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में कार्रवाई की।

जानकारी के अनुसार मुगलसराय कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बाइक चोरी कर उनके नंबर में बदलाव करके ग्राहकों को बेचने वाले 02 शातिर चोर सुभाष नगर गुरुद्वारा के पीछे मौजूद हैं। इस सूचना पर पुलिस ने सुभाषनगर गुरुद्वारा के पीछे घेराबंदी की। जहां पर 02 लोग बाइक के साथ दिखाई दिए। पुलिस टीम को सामने देखकर दोनों लोग भागने लगे। जिस पर पुलिस टीम ने एक को पकड़ लिया। इस दौरान दूसरा व्यक्ति फरार हो गया, जो काफी खोजबीन के बाद भी पकड़ में नहीं आया।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान संदीप गुप्ता उर्फ बहादुर पुत्र कुंजू गुप्ता निवासी कैलाशपुरी मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र का निवासी बताया गया। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि बरामद मोटरसाइकिल चोरी की है, जिसे मैंने अपने सहयोगी लकी के साथ मिलकर संगम लान के पास से चुराया था। जिसको बेचने के लिए खड़े होकर प्लान बना रहे थे। मौके से फरार दूसरे व्यक्ति का नाम लकी पुत्र स्व. दिनेश निवासी गल्ला मंडी थाना मुगलसराय है।

गिरफ्तार अभियुक्त से थाना क्षेत्र में चोरी हुई अन्य बाइकों के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि एक मोटरसाइकिल जिसे मैं अपने भाई सुरेश गुप्ता व लकी के साथ मिलकर दुर्गावती बिहार से चुराकर लाया था, उसका नंबर प्लेट बदलकर चला रहे हैं तथा ग्राहक की तलाश में थे। ग्राहक मिलने पर उसे बेच देते। वह बाइक मेरे भाई के पास घर पर मौजूद है। इस पर पुलिस टीम ने आरोपी घर दबीस देकर उसके भाई को भी गिरफ्तार कर लिया।