Sonbhadra News: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस संघन जांच में जुटी.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
शक्तिनगर थाना क्षेत्र के सीएचपी सेलो खड़िया के पास रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया और घटना से आसपास के लोगों में तरह- तरह की चर्चाओं का बाज़ार गर्म देखने को मिला। घटना बीती रात देर रात की बताई जा रही है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर संजीवनी चिकित्सालय एनटीपीसी मर्चरी में रखवा दिया गया है। मृतक की पहचान 27 वर्षीय वीरेंद्र भारती पुत्र नानक भारती निवासी चिल्काडाँड बस्ती शक्तिनगर सोनभद्र के रूप में हुई है।

घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली तो घटनास्थल पर पहुंचे और शव को देखते ही विफर गए। परिजनों ने वीरेंद्र की हत्या होने की आशंका जताते हुए जांच की मांग की है। वही बीती रात मृतक के साथ कुछ देर रहे उसके दोस्त ने बताया कि कल हम लोग बस स्टैंड शक्तिनगर दारू दुकान पर गए थे और चिकना दुकान पर सिगरेट और गुटके को लेकर मारपीट हुआ था।

जिसके बाद शक्तिनगर पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस जल्द ही मिले शव के बारे में खुलासे कि बात कर रही है।