Sonbhadra News: 2 अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 3 श्रद्धालु घायल.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
चोपन थाना क्षेत्र में वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर दो अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटना में महिला सहित तीन लोग घायल हुए। घायलों को डायल 108 एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी चोपन भेजा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को सुबह लगभग आठ बजे कार पर सवार श्रद्धालु महाकुंभ स्नान कर वापस छत्तीसगढ़ जा रहे थे कि वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर स्थित गुरमुरा में ओवरटेक के चक्कर में अपने आगे वाली अज्ञात वाहन से टकरा गई।

जिसमें कार सवार सूरज (24) पुत्र अनूप साय निवासी छत्तीसगढ़ और रामजतन (44) पुत्र गजराज सिंह निवासी छत्तीसगढ़ घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने डायल 108 एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी चोपन भेजवा दिया। वही घटना के बाद क्षतिग्रस्त कार को रोड के किनारे खड़ा कर यातायात बहाल करवाया गया।

वही चोरपानियां में महाराष्ट पुणे से कुंभ स्नान को जा रही श्रद्धांलुओं से भरी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सत्यवती (74) पत्नी स्व0 मनीअप्पा घायल हो गई। राहगीरों की मदद से डायल 108 एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी चोपन भेजवा दिया गया। कार में महिला सहित चार लोग सवार थे। श्रद्धांलुओं के साथ लगातार हो रहे हादसे से क्षेत्र के लोग चिंतित और हैरान है।