Sonbhadra News: तेज़ रफ़्तार का दिखा कहर, 7 वर्षीय छात्रा को बाइक सवार ने रौंदा, दुःखद घटना से बच्ची की मौत.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के बघाडू गांव में एक 7 वर्षीय बच्ची के साथ दर्दनाक हादसा घटित हो गया। अनियंत्रित बाइक सवार ने छात्रा को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे छात्रा लहूलुहान हो कर बेसुध हो गईं। वही घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों ने एम्बुलेंस से अपनी बच्ची को सीएचसी दुद्धि पहुंचाया। जहां कुछ देर की जांच के बाद चिकित्सक डॉ विनोद सिंह ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया और क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया जिसको भी घटना की जानकारी हुई उसकी आंखें हुई नम हो गईं। मिली जानकारी के अनुसार 7 वर्षीय अंजनी पुत्री अमरसिंह निवासी बघाडू अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी। पीठ पर बैग व स्कूली ड्रेस में घर से विद्यालय जा ही रही थी कि एक अनियंत्रित बाइक सवार तेज रफ्तार से बच्ची को रौंद दिया। बाइक की चपेट में आने से जिससे बच्ची गंभीर रूप से जख़्मी हो गई। हालांकि भागने में फिराक में बाइक सवार को ग्रामीणों पकड़ लिया।

घायल बच्ची को एम्बुलेंस से दुद्धी सीएचसी पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया। परिजनों में मौत की खबर सुनते ही कोहराम मच गया। उक्त घटना की जानकारी मेमो के जरिये कोतवाली पुलिस अस्पताल प्रशासन द्वारा दे दी गई। जिसके बाद पुलिस विधिक कार्यवाही में जुट गई।