Chandauli News: नवागत डीआरएम ने डीडीयू जंक्शन का किया निरीक्षण, गंदगी देख लगाई फटकार, यात्रियों और लोको पायलट से लिया फीडबैक.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। डीडीयू रेल मंडल के नवागत डीआरएम उदय सिंह मीणा ने शनिवार सुबह डीडीयू रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। तीन घंटे तक उन्होंने सभी प्लेटफार्म, यात्री प्रतीक्षालय, रिजर्वेशन काउंटर, सर्कुलेटिंग एरिया में भ्रमण कर यात्री सुविधाओं की पड़ताल की। इस दौरान सर्कुलेटिंग एरिया में गंदगी देखकर संबंधित के खिलाफ नाराजगी जताई। चेताया कि यात्री सुविधाओं में कमी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

मंडल का कार्यभार ग्रहण करने के बाद शनिवार को पहली बार वे स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पहुंचे।शनिवार की सुबह दस बजे डीआरएम उदय सिंह मीणा मंडल स्तरीय अधिकारियों के साथ स्टेशन पर पहुंचे। इस दौरान डीआरएम ने स्टेशन परिसर में मौजूद खानपान स्टालों पर जाकर खाने की गुणवत्ता देखी।

डीआरएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी खानपान स्टालों पर वस्तुओं की मूल्य सूची स्पष्ट रूप से प्रदर्शित होनी चाहिए, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो सके। कहा कि स्टालों पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। इसके बाद उन्होंने प्लेटफार्म संख्या एक से लेकर आठ तक घूमकर यात्री प्रतीक्षालय, शौचालय आदि की स्थिति को देखा।

उन्होंने कुछ यात्रियों से बातचीत कर स्टेशन की व्यवस्था का हाल जाना। उन्होंने प्लेटफार्म पर लगे नल को चलाकर देखा कि पानी आ रहा है या नहीं। फुटओवर ब्रिज होते हुए सर्कुलेटिंग एरिया में पहुंचने पर नल के पास गंदगी मिलने पर नाराजगी जताई। चेताया कि स्टेशन पर गंदगी नहीं होनी चाहिए। स्टेशन परिसर में सफाई का विशेष ध्यान देना चाहिए।

उन्होंने गर्मी को देखते हुए पेयजल की व्यवस्था मुकम्मल बनाए रखने का निर्देश दिया। नए डीआरएम के नए तेवर को देखकर अधिकारी भी सहमे नजर आए। इस दौरान एडीआरएम दिलीप कुमार, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक राजीव रंजन, स्टेशन अधीक्षक एसके सिंह, एसएस टू सीबी राय, सीएसजी एनके मिश्र, आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत आदि लोग मौजूद रहे।