Chandauli News: सड़क पर गिरा पर्स को चौकी इंचार्ज ने किया वापस.
Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू।
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रेलवे चौकी प्रभारी हेमन्त यादव को सोमवार को एक व्यक्ति का खरीददारी के दौरान सड़क पर गिरा पर्स मिला। जिसे प्रभारी ने वापस लौटा दिया। जिससे व्यक्ति ने राहत की सांस ली और दरोगा की ईमानदारी की सराहना की। रेलवे चौकी प्रभारी गश्त के दौरान गंजी प्रसाद चौराहे के पास सड़क पर एक पर्स देखा। उन्होंने तुरंत पर्स को उठाया और चौकी ले आए। उन्होंने आसपास के लोगों को सूचित किया कि यदि कोई व्यक्ति पर्स ढूंढते हुए दिखने उसे चौकी पर भेज दिया जाए। पर्स में आधार कार्ड, 2960 रुपए और अन्य कागजात रहे। कुछ घंटे बीतने के बाद प्रभारी यादव ने पर्स खोला और उसमें आधार कार्ड, 2960 रुपए और अन्य कागजात पाए। आधार कार्ड पर चंद्रशेखर पुत्र बसंत लाल का नाम और अमोघपुर का पता था। पता मिलते ही चौकी प्रभारी हेमंत यादव ने सक्रियता दिखाते हुए चंद्रशेखर को सोमवार सुबह चौकी पर बुलवाया और पर्स सुपुर्द कर दिया।