Chandauli News: एसडीएम के निरिक्षण में दो स्वास्थ्यकर्मी मिले अनुपस्थित, काटा वेतन, कार्यवाई के लिए डीएम सीएमओ को भेजा पत्र.
Story By: अशोक जायसवाल, नौगढ़।
चंदौली। एसडीएम नौगढ़ कुंदन राज कपूर ने नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएचसी में दो कर्मचारी अनुपस्थित मिले। एसडीएम ने दोनों अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन करने ने निर्देश देते हुए कार्रवाई के लिए डीएम और सीएमओ को पत्र भेजा है।
अनुपस्थित कर्मचारियों में बीएएम अभिमन्यु मौर्य और वार्ड बॉय सुनील गुप्ता बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिले। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने सभी वार्डों और लेबर रूम का निरिक्षण किया। वही दवा स्टोर रूम में पहुंचे एसडीएम कुंदन राज कपूर ने दवाओं की एक्सपायरी डेट देखा तो चौक गए। ज्यादातर दवाएं सितम्बर माह में ही एक्सपायर हो जायेगी।
इस पर एसडीएम ने सीएचसी अधीक्षक को हिदायत दी कि 01 अक्टूबर के पहले ये सभी दवा बदल लिया जाए। नहीं तो अगले निरिक्षण में अगर एक्स्पायरी दवा मिली तो कड़ी कार्यवाई होगी। निरिक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में गंदगी देखकर नाराजगी जताते हुए एसडीएम ने सीएमएस डॉ अवधेश पटेल को से कहा कि अस्पताल का परिसर हमेशा स्वच्छ होना चाहिए।
लैब, धुलाई मशीन की गुणवत्ता का भी एसडीएम ने हाल जाना। वही अस्पताल में आये मरीजों से एसडीएम ने अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।वही एसडीएम नौगढ़ कुंदन राज कपूर ने कहा कि सीएचसी नौगढ़ अस्पताल वनवासियों के लिए किसी वरदान से काम नहीं है। गरीब वनवासियोंके लिए यही एक सहारा है स्वास्थ्य सेवाओं के लिए। सीएचसी में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी।