Chandauli Video: हार्ट अटैक के मरीज के लिए देवदूत बने जीआरपी जवान, सीपीआर देकर यात्री की बचाई जान.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। मौनी अमावस्या का स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं के कारण बीती रात भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर श्रद्धालु यात्रियों की भीड़ देखने को मिली. सुरक्षा के मद्देनजर जंक्शन पर पर्याप्त संख्या में जीआरपी और आरपीएफ के जवान तैनात थे. इस बीच रात लगभग 11:30 बजे अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया,
जब एक यात्री ट्रेन में चढ़ने के दौरान प्लेटफार्म पर ही गिर पड़ा. इस दौरान मौके पर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ और जीआरपी जवानों ने मोर्चा संभाला और यात्री को सुरक्षित स्थान पर ले गए. यात्री सीने में तेज दर्द होने के कारण अचानक प्लेटफार्म पर गिर पड़ा था. ड्यूटी पर तैनात जीआरपी डीडीयू के हेड कांस्टेबल अनिल तिवारी और राहुल यादव ने मामला समझते ही यात्री को सीपीआर देना शुरू कर दिया.

हेड कांस्टेबल अनिल तिवारी ने यात्री को तब तक सीपीआर दिया जब तक उसकी स्थिति सामान्य नहीं हो गई. हालत स्थिर होने पर यात्री को कुछ देर आराम कराया गया, फिर उसे ट्रेन से वापस रवाना कर दिया गया. यात्री की पहचान बिहार के कैमूर जिले के करमचट इलाके के निवासी 55 वर्षीय देवनाथ मलाह के रूप में हुई. यात्री अपने साथियों के साथ महाकुंभ में स्नान कर वापस अपने घर लौट रहा था.

इस संबंध में डीडीयू जीआरपी निरीक्षक इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि एक यात्री जो बिहार के गया जाने वाली पैसेंजर ट्रेन पर चढ़ रहा था, वह अचानक प्लेटफार्म पर गिर पड़ा. ड्यूटी पर तैनात जीआरपी जवानों ने उसे संभाला. जीआरपी डीडीयू के हेड कांस्टेबल अनिल कुमार तिवारी ने यात्री के सीने में दर्द होता देख उसे सीपीआर दिया, जिस कारण यात्री की जान बच गई. यात्री की स्थिति सामान्य देख फिर उसे ट्रेन पर बिठाकर रवाना कर दिया गया.