Sonbhadra News: आगे निकलने की होड़ में तीन वाहनों में जोरदार टक्कर, खलासी की मौत चालक गंभीर.
Story By: उमेश कुमार सिंह, रेणुकूट।
सोनभद्र।
पिपरी थाना क्षेत्र के वन देवी मंदिर के समीप सोमवार की देर रात हुए हादसे में एक ट्रक के खलासी की मौत हो गई। जबकि हादसे में घायल चालक को इलाज के लिए हिंडालक़ो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद वाहनों की राज्यमार्ग पर लंबी कतारें लग जाने से आवागमन में समस्याओं का सामना करना पड़ा।
वही पिपरी थाना प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि सोमवार की देर रात लगभग 11:30 बजे वन देवी मंदिर के समीप एक राख़ लदी ट्रक खराब होकर खड़ी थी, इस दौरान पीछे से आ रही राख लगी दो ट्रकों में आगे निकलने के होड़ में खराब ट्रक से एक ट्रक टकरा गई और पीछे से आ रहे दूसरी ट्रक ने भी बीच वाली ट्रक में धक्का मार दिया। जिससे तीनों ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गए।
हादसे में एक ट्रक के खलासी मुजाहिद खान व ट्रक चालक जाहिद खान गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक में बुरी तरह फंसे चालक व खलासी को गैस कटर से केबिन को काटकर निकाला गया और अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने मुजाहिद क़ो मृत घोषित कर दिया। जबकि ट्रक चालक जाहिद का इलाज चल रहा है। ट्रक के चालक व खलासी देवरिया जनपद के बघौचघाट थाना क्षेत्र के बनजारिया के रहने वाले बताये जा रहे है।
वहीं दुर्घटना के बाद मौके पर लम्बा जाम लग गया, पुलिस सारी रात जाम हटाने के प्रयास में लगी रही। सड़क पर राख ही राख हो जाने से वाहनों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही थी। रात 12 से लगा जाम मंगलवार के दोपहर 2 बजे तक लगा हुआ था और पुलिस द्वारा जेसीबी से राख को हटाकर वाहनों को किनारे हटाया गया।