Chandauli News: मेगा बिजली चेकिंग अभियान में साढ़े तीन लाख की वसूली, विद्युत विभाग की कार्यवाई से मचा हड़कंप.
Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा।
चंदौली। अधिशासी अभियंता सकलडीहा विपिन कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को मेगा क्लीन जांच अभियान सकलडीहा सहित आसपास के कस्बों में अवर अभियंताओं की दस टीम बनाकर चलाया गया। जांच के दौरान कुल 467 कनेक्शन की जांच की गई। बकाया पर 39 कनेक्शन काट दिए गए। इस दौरान कुल 3 लाख 67 हजार 727 रुपये की राजस्व की वसूली की गई। जांच अभियान के कारण कस्बावासियों में खलबली मची रही। बकाया के साथ अवैध कनेक्शन को लेकर शासन की ओर से सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में एक्सीईएन विपिन कुमार और एसडीओ सतीश कुमार के नेतृत्व में दस टीम अवर अभियंताओं की बनाई गई। सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक जांच अभियान सकलडीहा, नागेपुर, टिमिलपुर, तेंदुई, सिरोहुपुर, ईटवा आदि कस्बों में चलाया गया। जांच अभियान में 27 कनेक्शन को घरेलू से कमर्शियल किया गया। भार वृद्धि के तहत 13 कनेक्शन का 19 किलोवाट बढ़ाया गया। 17 खराब मीटर बदले गए। कुल 467 कनेक्शन की जांच के दौरान 3 लाख 67 हजार 727 रुपये की राजस्व की वसूली की गई। एक्सीईएन विपिन कुमार ने बताया कि मेगा जांच अभियान हर रोज गांव और कस्बों में चलाया जाएगा। इस मौके पर एसडीओ सतीश कुमार, अवर अभियंता मनीष, इन्द्रजीत सिंह, सुभाष यादव, घनश्याम, प्रमोद यादव, दालचंद, संतोष, अजय, रजिन्दर आदि जेई व विद्युत कर्मी मौजूद रहे।