Sonbhadra News: सड़क किनारे रेडियम पट्टी व दिशा परिर्वतन बोर्ड लगाने का निर्देश, डीएम ने जारी किया निर्देश.
Story By: संगम पांडेय, रॉबर्ट्सगंज।
सोनभद्र।
ठंड के मौसम में शीतलहर व घने कोहरे के चलते होने वाली जनहानि के दृष्टिगत जिलाधिकारी बीएन सिंह ने संबंधित अधिकारियों को समय से पूर्व सभी तैयारियों को पूर्ण करने का निर्देश दिया है। डीएम ने कहा कि जंगलों आदि से घिरे होने के कारण प्रायः जनपद के अधिकांश क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाएं, अग्निकाण्ड आदि समस्याएं उत्पन्न होने की स्थित बनी रहती हैं। उक्त के दृष्टिगत व्यापक रूप में होने वाली जन-धन की हानि को न्यूनतम करने के लिए विभागवार कार्य ससमय पूर्ण किया जाए। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी सड़कों की मरम्मत एवं अन्य कार्य पर विशेष ध्यान दें। मार्गों पर डिवाइडर की मरम्मत एवं मानक के अनुसार उनका रंग-रोगन कराया जाए। सड़कों के किनारे रेडियम पट्टी, दिशा परिर्वतन सूची आदि कार्य कराएं तथा अति संवेदनशील स्थल जहं पर प्रायः दुर्घटनाएं होती हों, को सूचीबद्ध कर दुर्घटना अवरोधक कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सड़को एवं मोहल्लों में स्थापित प्रकाश बिन्दु जो खराब व क्षतिग्रस्त हैं, उन्हे तत्काल ठोश कराया जाए। वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाया जाए। अलाव व कम्बल वितरण पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। कहा कि अग्निशमन विभाग द्वारा मुख्यालय एवं तहसीलों में स्थापित उप केन्द्रों को आवश्यक संसाधनों सहित 24 घण्टे क्रियाशील रखा जाए। शीतलहर से आमजन को अनेक प्रकार की बीमारिया होने की संभावना बढ़ जाती हैं, विशेषकर सर्दी, जुकाम, बुखार, पेट सम्बन्धी बीमारी आदि से बचाव के लिए सभी पीएचसी, सीएचसी एवं जिला मुख्यालय पर आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करायी जाए।