उत्तर प्रदेशपूर्वांचल न्यूज़राजनीतिसोनभद्र

Sonbhadra News: अधिकारियों को चिंता करनी होगी, सोनभद्र में बहुत कुछ होने के बावजूद जिला पिछड़ा हुआ- राज्यपाल आनंदीबेन पटेल.

Story By: उमेश कुमार सिंह, बभनी।

सोनभद्र।

गुरूवार को सेवाकुंज आश्रम कारीडाड़ बभनी में महामहिम राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल का आगमन हुआ। इस दौरान अनुसुचित जनजाति एवं वनाधिकार अधिनियम के तहत स्वीकृत दावों का खतौनी/पट्टा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राज्यपाल द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किट का वितरण भी किया गया। राज्यपाल महोदय लगभग दो घण्टे तक सेवाकुंज आश्रम बभनी में रुकी रही।

आदिवासी कलाकारों ने करमा नृत्य करके उनका परंपरागत स्वागत किया, उनके स्वागत से राज्यपाल अभिभूत दिखाई दीं। कार्यक्रम के दौरान बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें कहा कि दूरदराज के क्षेत्र होने के कारण आप लखनऊ नहीं पहुंच सकते लखनऊ वाले यहां नहीं आ सकते, लेकिन बच्चो का राजभवन में हमेशा स्वागत है। आगे उन्होंने कहा सोनभद्र में वन व पर्यावरण की दृष्टि से बहुत कुछ है इसके बाजवूद भी विकास में सोनभद्र पीछे है, पर्यटन की दृष्टि से जो है उसे बढ़ावा देने की जरूरत है अधिकारियों को भी इसकी चिंता करनी होगी। शिक्षा के क्षेत्र में भी अधिकारियों को प्रयास करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 तक मात्र 26 प्रतिशत बच्चे ही उच्च शिक्षा तक पहुंच बना पाते हैं 2030 तक हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि कम से कम 50% बच्चे उच्च शिक्षा हासिल कर सके। उन्होंने कहा कि बच्चों को अंगनवाड़ी आने के लिए प्रेरित किया जाए, विद्यालय बच्चे आएंगे, खाएंगे खेलेंगे तो बीमारियां भी कम होगी। राज्यपाल ने 200 आंगनबाडियों को किट का वितरण भी किया, उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की जिम्मेदारी कि किट को सम्भाल के रखेगी।

राज्यपाल ने पुलिस विभाग को स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना शुरू करने का सुझाव भी दिया। राज भवन में इसे शुरू किया गया है। जिससे बच्चों को और भी अनुशासन आए। राज्यपाल आंनदी बेन पटेल ने कहा कि जो लखनऊ में आयोजन हो रहा है वह सोनभद्र में भी हो, राजभवन के साथ-साथ सोनभद्र का स्थान बने।

फ़रवरी में 7, 8 और 9 तारीखों में राजभवन में फ्लावर शो होता हो राजभवन में पूरे प्रदेश के किसान अपने अपने उत्पाद फल, सब्जी लेकर आते हैं और प्रतियोगिता होती है जिसमें पुरस्कार मिलता है मैं चाहती हूं कि सोनभद्र के किसान भी वहां पहुंचे और महिलाएं भी प्रदर्शनी लगाएं।

प्रधानमंत्री एक भारत एक राष्ट्र के साथ काम कर रहे हैं सभी लोगों में भाव पैदा होना चाहिए। उन्होंने कहा सभी राज्यों का स्थापना दिवस मनाया जाए और सभी एक दूसरे राज्यो को आमंत्रित भी करें। कार्यक्रम के समापन के बाद राज्यपाल महोदय मिर्जापुर जिले के लिए रवाना हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!