Chandauli News: राष्ट्रीय महिला एवं बाल सुरक्षा पदक से सम्मानित होंगी एसआई अर्चना मीणा, मिलेगा एक लाख नकद और प्रशस्ति पत्र.
Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। आरपीएफ डीडीयू स्टेशन पोस्ट पर तैनात एसआई अर्चना मीणा राष्ट्रीय महिला एवं बाल सुरक्षा पदक से सम्मानित होंगी। रेल मंत्री के हाथों यह पुरस्कार दिया जाएगा। महिला और बच्चों की सुरक्षा में विशेष योगदान देने के लिए यह पुरस्कार दिया जाएगा। रेल मंत्रालय की ओर से आरपीएफ को राष्ट्रीय स्तर पर बहादुरी पदक, जीवन रक्षक पदक, बेस्ट इन्वेस्टिगेशन पदक और महिला एवं बाल सुरक्षा पदक दिए जाते हैं। मंगलवार को रेल मंत्रालय ने चारों पदक विजेताओं की घोषणा की है। इसके तहत आरपीएफ डीडीयू स्टेशन पोस्ट पर तैनात एसआई अर्चना मीना को महिला एवं बाल सुरक्षा पदक मिलने की घोषणा हुई है। इसके तहत एक लाख रुपये नकद और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। आरपीएफ डीडीयू पोस्ट की महिला एसआई को राष्ट्रीय पदक मिलने की घोषणा होने के बाद से आरपीएफ जवानों में खुशी की लहर दौड़ गई। अर्चना मीना ने आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के कुशल निर्देशन का धन्यवाद दिया है। वहीं वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी राज ने कहा कि राष्ट्रीय पदक आरपीएफ जवानों को सुरक्षा के प्रति और जिम्मेदार बनाएगा। यह अच्छे कार्य का इनाम है।