Sonbhadra News: काकोरी कांड के शहीदों को भाकपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि.
Story By: संगम पांडेय, रॉबर्ट्सगंज।
सोनभद्र।
काकोरी कांड के नायकों की शहीदी दिवस पर बृहस्पतिवार को पटवघ स्थित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला क्षेत्रीय कार्यालय पर आयोजित गोष्ठी में अमर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। पार्टी के जिला सचिव आरके शर्मा ने कहा कि आज से 97 वर्ष पूर्व सन 1927 में अंग्रेजी हुकूमत ने हमारे देश के चार बोरों रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, ठाकुर रोशन सिंह और राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी को काकोरी केस में फांसी के तख्ते पर चढ़ा दिया था। कहा कि इन क्रांतिकारियों ने धर्म और सम्प्रदाय को ताक पर रखकर जिस देश की आजादी में अपना बलिदान दिया, आज उसी देश में धर्म और सम्प्रदाय की राजनीति चल रही है जो दूर्भाग्यपूर्ण है।
वर्तमान सत्ता पर काबिज लोग इन क्रांतिकारियों की उस सोच, विचारधारा, सांझी शहादत व सांझी विरासत को भूलकर देश में धर्म और उन्माद की राजनीति करते हुए इस देश की विरासत को बेचने पर अमादा है। जिसे रोकने के लिए देश के युवाओं को आगे आना होगा। अंत में मौजूद कार्यकर्ताओं ने शहीदों को श्रद्धाजलि अर्पित कर देश की सांझी शहादत और साझी विरासत की रक्षा करने का संकल्प लिया। इस मौके पर कामरेड देव कुमार विश्वकर्मा, राम रक्षा, राजेन्द्र प्रसाद, प्रेम चंद्र गुप्ता, तारकेश्वर गुप्ता, बाबूलाल, राम सुरत बैगा, राम जी बैगा, बुद्धि राम खरवार, हृदय नारायण गुप्ता, मोहम्मद मुस्तफा, कमला प्रसाद, जगरनाथ मौजूद रहे।