Chandauli News: अनोखी चोरी की घटना आई सामने, पिकअप पर धान चुराते चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा.
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के हृदयपुर गांव में बुधवार की देर रात पिकअप पर धान लाद रहे चोरों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। कुछ चोर अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार हृदयपुर गांव में करीब एक दर्जन चोर पिकअप से पहुंचकर महेंद्र मौर्या के घर पिकअप पर धान लादने लगे। चोर पिकअप पर कई बोरा धान लाद भी चुके थे। लेकिन ग्रामीणों जाग गए और शोर मचाने लगे। शोर सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और चारों तरफ घेरकर चोरो की पिटाई शुरू कर दी।
भीड़ व अंधेरे का लाभ उठाकर कुछ चोर फरार हो गए। ग्रामीणों ने मामले की सुचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल करने लगी। इस बीच भीड़ का लाभ उठाते हुए पांच चोर भागने में सफल हो गए। वही ग्रामीणों ने बताया कि ये सभी चोर आजमगढ़ जनपद के निवासी हैं। वही पुलिस ने मौके से सात चोरों को हिरासत में ले लिया। जबकि धान लदे पीकप यूपी50सीटी 6671 को थाने लाकर अग्रिम कार्यवाई में जुट गयी।