Chandauli News: मामूली विवाद में दबंगों ने दंपत्ति को मारपीट कर घायल किया, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस.
Story By: मदन मोहन कुमार, नौगढ़।
चंदौली। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के धनकुवारी कला गांव में दबंगों द्वारा एक व्यक्ति को बिजली के पाइप से इतना पीटा गया कि वह बेहोश हो गया। यही नहीं, पति को बचाने आई उसकी पत्नी को भी दबंगों ने बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। घटना 14 जनवरी को दोपहर की बताई जा रही है। धनकुवारी कला निवासी रामधीन की बेटी सुशीला ने शनिवार को थाना चकरघट्टा पहुंचकर मामले की तहरीर दी। पुलिस को दी गई पीड़ित की बेटी ने बताया कि उनके पड़ोसी उमाशंकर और उसकी पत्नी गीता ने गाली-गलौज शुरू की। जब इसका विरोध किया गया, तो उमाशंकर ने अपने बेटों विजयलाल और श्यामलाल को बुलाकर पिता पर हमला करवा दिया।
उन्होंने बिजली के पाइप से ताबड़तोड़ वार किया, जिससे उनका सिर फट गया और खून से लथपथ होकर वे बेहोश हो गए। पिता की चीख-पुकार सुनकर जब बचाने के लिए उनकी पत्नी राधिका बाहर आई, तो आरोपियों ने उन्हें भी बुरी तरह पीटा। हमले के बाद से आरोपी परिवार लगातार पीड़ित परिवार को धमकी दे रहा है। यदि उन्होंने केस मुकदमा किया, तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। इस संबंध में चकरघट्टा थानाध्यक्ष भूपेंद्र निषाद ने बताया कि तहरीर के आधार पर उमाशंकर, श्यामलाल और विजयलाल के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में विधिक कार्रवाई प्रचलित है।