Mirzapur News: प्राइवेट एम्बुलेंस पर गिट्टी लगा ट्रक पलटा, हादसे में एम्बलेंस सवार गर्भवती महिला समेत चार की मौत.

Story By: ब्यूरों हेड।
सोनभद्र।
जिला संयुक्त चिकित्सालय से शनिवार को गर्भवती महिला को वाराणसी लेकर जा रही एक एंबुलेंस हादसे का शिकार हो गई। अहरौरा ओवर ब्रिज के समीप के पास वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर गिट्टी लदा ट्रक एम्बुलेंस पर पलट जाने से गर्भवती महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को उपचार के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल से गर्भवती महिला हीरावती देवी उम्र 25 वर्ष निवासी कनहरा थाना ओबरा को लेकर एक एम्बुलेंस वाराणसी जा रही थी। एम्बुलेंस में उसके परिजन मालती देवी उम्र 40 वर्ष निवासी जुगैल, सूरज बली खरवार उम्र 27 वर्ष निवासी कनहरा थाना ओबरा भी बैठे थे। बताया जा रहा है कि जैसे ही एम्बलेंस अहरौरा ओबरब्रिज के पास पहुंची कि एक गिट्टी लदा ट्रक अनियंत्रित होकर एम्बुलेंस पर पलट गई। हादसे में गर्भवती महिला समेत मालती, सूरज व एम्बुलेंस कर्मी रामू की मौत हो गई। वहीं हादसे में घायल कौशल कुमार खरवार उर्फ भाईलाल निवासी कनहरा व भंडारी शर्मा निवासी संतनगर गुरमा थाना राबर्ट्सगंज को गंभीर हालत में उपचार के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।