Sonbhadra News: ट्रांसफार्मर जलने से परेशान ग्रामीणों का प्रदर्शन, 2 महीने से खराब ट्रांसफार्मर पर विभाग बना मुकदर्शक.

Story By: कन्हैया लाल यादव, वैनी।
सोनभद्र।
विकास खंड नगवां के वैनी दुबेपुर फिटर से पड़री ग्राम पंचायत के टोला शहपुरवा में बिजली सप्लाई अवरूध हो गईं है। जिस वजह से ग्रामीण परेशान है। दरअसल गांव में जिस ट्रांसफार्मर से विद्युत सप्लाई होती है वो ट्रांसफार्मर लगभग 2 महीनों से ख़राब है। कई बार बिजली विभाग से नया ट्रांसफार्मर लगवाने की गुहार लगा चुके है ग्रामीण लेकिन विभाग मौन बनकर ग्रामीणों की समस्याओ पर मुकदर्शक बना हुआ है।

ग्रामीणों की समस्या पर स्थानीय जनप्रतिनिधि भी सुध नहीं ले रहे है और ग्रामीणों को उनके हाल पर छोड़ दिए है। जिससे ग्रामीणों में और भी ज्यादा गुस्सा देखने को मिल रहा है। अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो कलेक्ट्रेट का भी घेराव करने से ग्रामीण पीछे नहीं हटेंगे। ग्रामीण रामके ने बताया कि 1-2 महीने से ट्रांसफार्मर ख़राब है लेकिन विभाग है कि सुनने वाला नहीं है।

ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से बिजली की समस्या की वजह से पानी के सबसे बड़ी किल्ल्त हो गईं है। अन्य विकल्प भी है लेकिन चापानल पानी छोड़ दे रहा है। ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर विभाग का सिर्फ कोरी आश्वासन ही मिलता है। 2 महीना होने को आया है लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर बदला नहीं जा सका। हम लोगों की मांग है कि जल्दी ट्रांसफार्मर बदला जाए जिससे पानी सहित अन्य समस्याएं दूर हो सके। ग्रामीणों ने कहा अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो कलेक्ट्रेट पहुंचकर हम प्रदर्शन करेंगे।

महिलाओं ने कहा कि कुआं से पानी निकाल-निकाल कर उनका हाथ खराब हो जा रहा है और कुआं का पानी साफ भी नहीं है, जिस वजह से बीमारी ने भी घर कर लिया है। अंधेरे में आदमी जीवन बिता रहा है लेकिन पानी के बिना जीवन बिताना मुश्किल साबित हो रहा है।