Chandauli News: यात्रा के दौरान वृद्ध की मौत, बीमार यात्री को आरपीएफ ने भेजा अस्पताल.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालु यात्रियों की भीड़ के कारण ट्रेनों में लोग लगातार बीमार हो रहे हैं और लोगों की मौत भी हो रही है। बुधवार की सुबह बीकानेर सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान एक वृद्ध यात्री की मौत हो गई। वहीं मंगलवार की रात एक युवक बीमार हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार राजस्थान के झुंझुनू जिले के मालसिसर थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 20 के निवासी ताराचंद जागिण (68) अपने दोस्त महेंद्र, सुरेंद्र और गोपी राय के साथ बिकानेर सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस के बी-9 कोच की सीट संख्या 14 पर सवार होकर सियालदह के लिए चला था। इस बीच रास्ते में उसकी तबियत खराब हो गई। ट्रेन बुधवार की सुबह सवा सात बजे डीडीयू रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर पहुंची।

ट्रेन के पहुंचने पर स्टेशन अधीक्षक द्वितीय सीबी राय मौके पर पहुंचे। एसएस की सूचना पर आरपीएफ, जीआरपी और चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंच गई। जांच के बाद वृद्ध को मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इसके पूर्व डीडीयू रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की शाम कुंभ स्नान कर लौटे बिहार के बक्सर जिला निवासी मिथिलेश दुबे के पुत्र आलोक रंजन (19) को दिमागी दौरा पड़ा। वह ऊटपटांग हरकत करने लगा। इस पर आरपीएफ ने युवक को काबू में किया और उसे चिकित्सक से जांच कराई। इसके बाद युवक को इलाज के लिए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया।