Chandauli News: भीड़ के कारण मां-बाप से बिछड़ा गया का बच्चा, कमांडेंट के प्रयास से बिछड़े बच्चे को पाकर छलक पड़े मां-बाप के आंसू.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की भीड़ से डीडीयू रेलवे स्टेशन पट गया है। अत्यधिक भीड़ के कारण डीडीयू जंक्शन पर पांच वर्षीय बालक अपने मां-बाप से बिछड़ गया। बच्चे पर नजर पड़ने पर आरपीएफ कमांडेंट ने बच्चे से बात की और परिजनों को खोजकर बच्चे को उनके सुपुर्द कर दिया। बिछड़े बच्चे को पाकर परिजनों ने आरपीएफ को धन्यवाद दिया।

दरअसल, डीडीयू जंक्शन पर महाकुंभ आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ को संभालने के लिए डीडीयू रेल मंडल के आरपीएफ कमांडेंट जेतिन बी राज ने स्वयं कमान संभाल ली है। इसके तहत मंगलवार की रात लगभग दो बजे कमांडेंट जेतिन बी राज भीड़ की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। इसी बीच प्लेटफार्म संख्या एक और दो के रैंप पर एक 5 वर्षीय बालक रोता मिला। बच्चे से प्यार से काउंसलिंग कर उसके मम्मी-पापा के बारे में पूछा गया तो बच्चे ने बताया कि वह प्लेटफॉर्म पर अपने मम्मी-पापा से बिछड़ गया है।

कमांडेंट ने बच्चे को लेकर एनाउंस कराया। एनाउंस सुनकर बच्चे के परेशान पिता रोहित जायसवाल पहुंचे और खोए बेटे को पाकर खुशी से फूले नहीं समाए। पूछने पर उन्होंने बताया कि वह अपने परिवार के साथ धनबाद जाने के लिए दून एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार होने आया था। प्लेटफॉर्म पर जाते समय भीड़ के कारण बच्चे का हाथ छूट गया।