उत्तर प्रदेशक्राइमपूर्वांचल न्यूज़सोनभद्र

Sonbhadra News: बाइक सवार हुए हादसे का शिकार, 4 घायल।

Story By: चंदन कुमार, चोपन।

सोनभद्र।

चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग स्थित चोपन बाज़ार में बाइक सवार दुर्घटना का शिकार हो गया जिस वजह से उनको चोट आई आनन फ़ानन में स्थानीय लोगों की मदद से ऑटो की सहायता से बाइक सवारों को सीएचसी चोपन इलाज के लिए भेजा गया।

जहां पर उनका इलाज जारी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि आधे रोड पर खड़ी प्राइवेट बस की वजह से हादसे हुआ, प्राइवेट बस वाले मनमर्जी से कही भी बस को लगाकर सवारी उतारते और चढ़ाते है। बस खड़ी और बाइक सवार महिला बच्चें सहित 4 लोग सवार होकर डाला की तरफ जा रहे थे। तभी अचानक पीछे से बड़ी वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिस वजह से बाइक का अगला चक्का वाहन के अंदर फस गया और बाइक पर सवार सभी लोग दूसरी तरफ गिर के चोटिल हो गए।

मुख्य बाजार में घटना होने से अफरा तफरी का माहौल बन गया। क्योंकि 24 घंटे गाड़ियों का आवागमन इस रूट पर रहता है। गनीमत रही की जिस वक़्त हादसा हुआ उस वक्त कोई तेज रफ्तार वाहन पीछे से नहीं आ रही थी नहीं तो बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता। बाइक सवार लक्षमण ने बताया कि मूलत वह एमपी के लमसरई का निवासी हैं और परिवार सहित डाला नगर में अस्थाई तौर से रहकर खदान में टिपर चलाने का कार्य करता हैं।

आज बाइक पर सवार होकर लमसरई से पत्नी और दो बच्चों के साथ डाला निवासी स्थान जा रहे था तभी अचानक पीछे से आ रही ट्रक ने हम लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। जिस वजह से हम घायल हो गए। ऊपर वाले का शुक्र है कि बच्चों को ज्यादा छोटे नहीं आई और हम सभी सही सलामत है। हालांकि हादसे की वजह से पत्नी सहम गईं है। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद वापस हम अपने गांव जाएंगे और दो-चार दिन के बाद फिर काम पर लौटेंगे।

वही घायल महिला ने बताया हादसे की वजह से बहुत डर गए सबसे ज्यादा डर पति और बच्चों को लेकर था लेकिन सभी खतरे से बाहर जानकर राहत की सांस ली। हालांकि सभी को चोट आई है। एक भतीजा भी हमलोगों के साथ था अगर कुछ हो जाता तो जीवन भर के लिए आरोप लग जाता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!