उत्तर प्रदेशक्राइमपूर्वांचल न्यूज़सोनभद्र
Sonbhadra News: संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का मिला शव, मौत के कारणों में जुटी पुलिस.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
चोपन थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। पूर्वी सलईबनवा के जंगल में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटकता मिला। मृतक की पहचान कोटा टोला पूर्वी सलईबनवा निवासी राजेश गौड़ (35) के रूप में हुई है।

ग्राम प्रधान कोटा ने इस घटना की सूचना चोपन पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक राजेश गौड़ रामसूरत गौड़ का पुत्र था। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह आत्महत्या का मामला है या कोई अन्य कारण है। स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक का किसी से कोई विवाद होने की जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।