Sonbhadra News: तेज़ गति अनियंत्रित कार रोड किनारे खाई में गिरी, राहगीरों के हुए खड़े रोंगटे.

Story By: विकास कुमार हलचल, ओबरा।
सोनभद्र।
ओबरा थाना क्षेत्र के बग्घानाला में उस समय राहगीरों के रोंगटे खड़े हो गए ज़ब एक तेज़ गति से अनियंत्रित कार अचानक तेज़ी से गुज़री और कुछ दूर बाद कार रोड किनारे खाई में जा गिरी। हादसे के बाद घटनास्थल पर राहगीर दौड़ पड़े और देखा की चालक को एक भी खरोंच नहीं आई तो उनकी जान में जान आई।

कार से चालक को बाहर निकालकर उसका हाल चाल लिए गया तो उसने बताया वो ठीक है और कार थोड़ी बहुत क्षतिग्रस्त हुई है।

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ओबरा से चोपन की तरफ जा रही कार को नवयुवक चालक 100 से ज्यादा की स्पीड में चला रहा था एक बार तो लगा की बड़ा हादसा हो सकता है। लेकिन चालक सुरक्षित बच गया। गनीमत रही की अनियंत्रित कार की जद में कोई वाहन और राहगीर नहीं आये, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

बताते चले की नवयुवक चालको में तेज़ गति से वाहन चलाने की होड़ मची रहती है। बिना अंजाम सोचे वो वाहन को तेज़ गति से चलाते है। जिससे कभी कभी हादसा भी हो जाता है।