उत्तर प्रदेशक्राइमचंदौलीजिलेपूर्वांचल न्यूज़प्रयागराजमिर्ज़ापुरराजनीतिराज्यवाराणसीवाराणसी

Chandauli News: सोलर लाइट का ठेका दिलवाने के नाम पर लाखों की ठगी, पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज.

Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा।

चंदौली। सोलर लाइट का ठेका दिलाने के नाम पर तीन युवकों ने सलेमपुर गांव निवासी सौरभ सिंह से 29 लाख 75 हजार रुपये ले लिए। महीनों बाद भी ठेका दिलाने के नाम पर युवक टालमटोल कर रहे थे। पैसा मांगने पर युवक मारपीट और गाली-गलौज पर उतर आते थे। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से लेकर अन्य अधिकारियों के यहां गुहार लगाई। सकलडीहा कोतवाली पुलिस पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। सलेमपुर गांव निवासी सौरभ कुमार सिंह से वर्ष 2022 में तीन लोग इलाहाबाद, मिर्जापुर, चंदौली और वाराणसी में सोलर लाइट लगवाने का ठेका दिलाने के नाम पर कई किस्तों में बैंक खाते से कुल 29.75 लाख रुपये लिए और कहा कि आपको इन जिलों में सोलर लगवाने हैं।

थाना सकलडीहा
थाना सकलडीहा

विश्वास में लेने के लिए तत्कालीन एक केंद्रीय मंत्री का फर्जी पैड भी दिखाया, जिसमें ठेका देने की बात कही गई थी। काफी समय बाद भी जब ठेका नहीं मिला तो पीड़ित सौरभ ने पैसे की मांग की। लेकिन ठग गाली-गलौच देने लगे। जिस पर भक्तभोगी सौरभ सिंह ने तीनों युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द इनकी गिरफ्तारी हो सकती है। इतनी बड़ी ठगी की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा है। इस बाबत सकलडीहा कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर जल्द दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!