Chandauli News: घर में लगी आग की चपेट में आकर दो बच्चे बुरी तरह झुलसे, घर में रखा सारा सामान जलकर ख़ाक.

Story By: मदन मोहन, नौगढ़ तहसील।
चंदौली। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के मझगवां निवासी राजेश पुत्र बल्ली के घर में अज्ञात कारणों से आग लगने से घर में खेल रहे दो मासूम बच्चे बुरी तरह झुलस गए। ग्रामीणों की सूचना मिलते ही आनन-फानन में आग बुझाने में लोग जुट गए। लेकिन घर के अंदर आग फैल चुकी थी।

जिसमें घर में खेल रहे अखिलेश पुत्र राजेश उम्र 7 वर्ष और अंगद पुत्र राजेश उम्र 5 वर्ष आग की लपटों की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। ग्रामीणों की मदद से दोनों बच्चों को सोनभद्र के लोढी स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टर ने दोनों बच्चों को रेफर कर दिया। लेकिन परिजनों और परिवार के लोगों ने लोहरा सोनभद्र में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज करा रहे हैं।

जिस समय आग लगी, उस समय माता कुसुम घर के बाहर किसी काम के लिए गई हुई थीं। राजेश पुत्र बल्ली मझगवां गांव के निवासी हैं। बहुत ही गरीब परिवार से हैं। घर के अंदर खाने-पीने और सोने व अन्य उपयोगी चीजें आग में जलकर राख हो गई हैं। परिवार पर आर्थिक संकट मंडरा गया है, जिसके लिए सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं।