Sonbhadra News: शादी की खुशी मातम में बदली डीजे बजाने को लेकर हुई मारपीट, कुए में डूबने से एक युवक की हुई मौत.

Story By: उमेश कुमार सिंह, दुद्धी।
सोनभद्र।
बीती रात सरडीहा गांव में शादी की खुशियां उस वक़्त मातम में बदल गईं जब डीजे पर गाना बजाने को लेकर बारातियों और घरातिय मेहमान के बीच जबरदस्त मारपीट हो गई। लाठियां चलीं, चीख-पुकार मच गई, और इसी झगड़े में दो युवकों को मारपीट खाते हुए बचने के लिए भागने के दौरान कुएं में गिर गए, जिससे एक की मौत हो गई। इस दिल दहला देने वाली घटना में सायल थाना क्षेत्र के 17 वर्षीय मोहित यादव पुत्र अंगद यादव की कुएं में गिरने से मौत हो गई। वहीं नीरज यादव को ग्रामीणों ने किसी तरह बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि घटना रात करीब डेढ़ से दो बजे के बीच हुई।सरडीहा के में पोखरा गांव (थाना बभनी क्षेत्र) से बारात आई थी।

डीजे पर गाना बजाने को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। आरोप है कि बारातियों ने मारपीट कर दुल्हन के गांव के दो किशोरो को कुएं में फेंक दिया, जिससे मोहित के सर पर गंभीर चोट लगी और कुएं में गिरने से मौत हो गई,वहीं दूसरे किशोर को ग्रामीणों ने कुए से बाहर निकाला,दो अन्य युवको को भी मारपीट के दौरान गंभीर चोटे आई हैं,घटना के बाद अफरातफरी मच गई। ज्यादातर बाराती अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने दूल्हे और उसके परिजनों वाली दो गाड़ियों को गांव में ही रोक लिया।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभाला। सुबह करीब 8:30 बजे पुलिस की निगरानी में दूल्हा-दुल्हन की विदाई कराई गई।मोहित की मौत से गांव में गहरा मातम है, वहीं घटना के बाद तनाव का माहौल बना हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और फरार बारातियों की तलाश जारी है।

घटना के संबंध में सीओ दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि दुद्धी थाना क्षेत्र में सरडीहा गांव में रामसनेह विश्वकर्मा के घर पर लड़की की शादी थी। पोखरा थाना बभनी क्षेत्र से बारात आई थी। रात में बारातियों में डीजे को लेकर विवाद और मारपीट हुआ। मारपीट के दौरान बचने के प्रयास में 2 लोग अंधेरे में कुएं में गिर गए। जिससे मोहित यादव की मौके पर मृत्यु हो गई जबकि दूसरे व्यक्ति को बचा लिया गया है। इस संबंध में शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के लिए भेज दिया गया है तथा अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है, विधिक कार्रवाई की जा रही है मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।