Sonbhdra News: बारात में हर्ष फायरिंग के दौरान मची अफरा-तफरी, युवक के पैर में लगी गोली.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
घोरावल कोतवाली क्षेत्र के बसहीं गांव में शनिवार को देर रात बारात में शराब के नशे में धूत एक युवक द्वारा हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है। हर्ष फायरिंग की वजह एक युवक के पैर में गोली लग गईं और युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग इधर-उधर भागने लगे। वही गोली लगने से घायल युवक को लोगों ने सीएचसी घोरावल में भर्ती कराया। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को बसहीं गांव में शादी समारोह का आयोजन था। बाराती में चन्दौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के सरनी गांव निवासी 29 वर्षीय उत्कर्ष मिश्रा पुत्र अनिल मिश्रा आया हुआ था। बारात में बाजे गाजे के दौरान एक बराती ने शराब के नशे में अपने बन्दूक से कई बार हवाई फायरिंग किया, हवाई फायरिंग के दौरान चन्दौली जिले के उत्कर्ष के पैर में गोली लगने से गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल युवक को लोगों द्वारा आनन-फ़ानन में सीएचसी घोरावल में देर रात भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज़ के बाद घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल मरीज की हालत सामान्य बताई जा रही है। वही सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है।