Chandauli News: दादी की तेरहवीं के दिन सड़क हादसे में गयी पोते की जान, गांव में पसरा मातम.

Story By: अजीत जायसवाल, बबुरी।
चंदौली। बबुरी थाना क्षेत्र के दुदे गांव के पास चकिया मुगलसराय मार्ग पर रविवार की सुबह आलू लदी पिकअप और एक ऑटो के आमने-सामने की टक्कर में ऑटो में बैठे एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की दादी की रविवार को तेरहवीं थी। दादी के तेरहवीं के दिन ही पोते की जान चली गई। घटना से गांव में मातम पसर गया है। पुलिस मामले में अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार शहाबगंज थाना क्षेत्र के अमाव गांव निवासी साजन गुप्ता (22 वर्ष) अपने छोटे भाई राजन गुप्ता (15 वर्ष) के साथ ऑटो से डीडीयू जंक्शन गए थे। जहां साजन और राजन की बड़ी बहन राधा कानपूर डीडीयू जंक्शन पर पहुंची थी। बहन को लेकर ऑटो से सब लोग अभाव गांव अपने घर लौट रहे थे।

इस बीच मुगलसराय से वापस आते समय दुदे गांव के पास चकिया मुगलसराय मार्ग पर सामने से आ रही आलू लदी तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने उनकी ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें ऑटो में बैठे राजन गुप्ता की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं ऑटो चला रहे बड़े भाई सागर गुप्ता और बहन राधा गंभीर रूप से घायल हो गए।

टक्कर लगते ही पिकअप वाहन चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचित करते हुए घायलों को जिला चिकित्सालय भिजवाते हुए मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया, वे रोते विलखते घटना स्थल पर पहुंचे।