Chandauli News: वन विभाग एवं रेलवे पुलिस की संयुक्त टीम ने चलाया चेकिंग अभियान.

Story By: अरविंद कुमार, सैयदराजा।
चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर रेलवे जंक्शन पर वन विभाग की तरफ से चंदौली रेंज, मुगलसराय रेंज व उड़ाका दल की टीम ने संयुक्त रूप से शनिवार की रात जीआरपी एवं आरपीएफ टीम की उपस्थिति में ट्रेनों में कछुए के अवैध व्यापार व परिवहन की रोकथाम एवं उस पर नियंत्रण हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान रात में डीडीयू जंक्शन से गुजरने वाले ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया गया और यात्रियों को जागरूक भी किया गया।

कछुओं की तस्करी के लगातार मामले सामने आने के बाद वन विभाग की टीम ने रेलवे सुरक्षा बल के साथ यह अभियान चलाया और भविष्य में भी ऐसे अभियान चलते रहेंगे। इस जांच अभियान का नेतृत्व सत्यपाल प्रसाद, उप प्रभागीय वन अधिकारी चकिया, उपप्रभाग द्वारा किया गया। इस अवसर पर चंदौली रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी छविनाथ त्रिपाठी, मुगलसराय रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी राम नारायण व उड़ाका दल प्रभारी संतोष कुमार राय के साथ अन्य बनकर्मी भी उपस्थित रहे।