Sonbhadra News: मारकुंडी घाटी पर अनियंत्रित होकर खाई में गिरी वाहन, चालक की मौके पर ही मौत.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी तीसरे मोड़ पर एक दुःखद घटना घटित हो गई। जहां अनियंत्रित होकर वाहन मारकुंडी घाटी में गिर गई। जिससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मिर्जापुर निवासी चालक की मौके पर मौत हो गई।

घटना कि सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी में अनुसार रविवार अल सुबह करीब 5:15 पर UP 65 GT 3978 डीसीएम का चालक मोहम्मद खलील अली (55) पुत्र स्वर्गी ममन उम्र करीब 55 वर्ष ग्राम डोहरी थाना जमालपुर जनपद मिर्जापुर।

चालक वाहन को वाराणसी से पार्चून का सामान लेकर रेणुकूट की तरफ जा रहा था कि मारकुंडी घाटी तीसरे मोड़ से गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिससे मौके पर ही चालक की मृत्यु हो गई। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी देर बाद कड़ी मशक्कत से शव को क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकाला।

घटनास्थल पर मिले मोबाईल से परिजनों का नंबर निकालकर मृतक के परिजनों को सूचना दी गई। जिसके बाद परिजन मौके पर आ गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई में चोपन थाना पुलिस जुट गई।